छपरा: दुकानों का डेढ़ से दोगुना निगम ने बढ़ाया किराया, स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में हुआ निर्णय 

छपरा: दुकानों का डेढ़ से दोगुना निगम ने बढ़ाया किराया, स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में हुआ निर्णय 

Chhapra: छपरा नगर निगम ने शहरी क्षेत्र में स्थित निगम की दुकानों का किराया बढ़ाने का निर्णय लिया है. जल्द ही बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया जाएगा.

मंगलवार को छपरा नगर निगम की मेयर सुनीता देवी की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान नगर निगम की  सशक्त स्थाई समिति की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए.  मेयर ने बताया कि नगर निगम को अतिरिक्त आय की जरूरत है. ऐसे में सालों से नगर निगम ने दुकानों का किराया नहीं बढ़ाया है. मेयर सुनीता देवी ने बताया कि लोकेशन व दुकान के साइज के आधार पर इस बार दुकानों का  किराया तय किया जाएगा. जैसे हथुआ मार्केट का किराया अब 2 गुना तक बढ़ाया जा सकता है. वहीं गुदरी बाजार की दुकानों का किराया 500 से ₹700 तक बढ़ाए जाएंगे.

डेढ़ से दोगुना तक बढ़ जाएगा किराया 

मेयर ने जानकारी दिया कि नगर निगम के किसी भी दुकानदार को बिना नगर निगम के अनुमति के निर्माण व मरम्मती कार्य कराने की भी अनुमति नहीं होगी. ऐसा करने वाले दुकानदारों की बन्दोबस्ती रदद् कर दी जाएगी. नगर निगम के सशक्त स्थाई कमेटी के फैसले के साथ ही अब दुकानों का किराया बढ़ जाएगा. फिलहाल हथुआ मार्केट में दुकानों का किराया 1000 से 12 सौ रुपए है. किराया बढ़ने के बाद यह राशि 2000 से ₹2500 तक हो जाएगी. इसके अलावा सरकारी बाजार, साहिबगंज, गुदरी बाजार स्थित नगर निगम के दुकानों का भी किराया बढ़ जाएगा. मेयर ने बताया कि जल्द ही शहर के बाजारों में सर्वे कराकर विभाग को भेज दिया जाएगा. उसके बाद से बढ़ा हुआ किराया लागू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्राइम लोकेशन पर दुकानों का किराया ज्यादा बढ़ेगा.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें