साइबर क्राइम: छात्र के बैंक खाते से उड़ाये 15 हजार रुपये

साइबर क्राइम: छात्र के बैंक खाते से उड़ाये 15 हजार रुपये

मुरादाबाद: जिले में साइबर क्राइम की घटना तेजी से पैर पसार रही है। आए दिन साइबर अपराध के मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को अज्ञात युवक ने एक छात्र से अपनापन दिखाते हुए बैंक खाते से 15 हजार रुपयों की रकम उड़ा दी। छात्र ने कोतवाली पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

अमरोहा निवासी शोवी मुरादाबाद में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा है। शोवी के फोन पर काल आई और अज्ञात युवक ने छात्र के साथ रिश्तेदारी बताते हुए हालचाल पूछा। छात्र ने झांसे में आकर नजदीकी युवक का नाम लेकर पूछा कि क्या वह पप्पू बोल रहा है। दूसरी ओर से हां कहते हुए कहा गया कि वह छात्र के खाते में पैसा भेजना चाहता है। छात्र ने थोड़ी आनाकानी की लेकिन अज्ञात युवक ने कहा कि उसने तो पैसा भेज दिया है वह अपना बैलेंस चेक करे। जैसे ही छात्र ने बैलेंस चेक करने के लिए पासवर्ड डाला। उसके खाते से 15 हजार रुपयों की धनराशि उड़ गई। छात्र ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत की। कोतवाल ने तत्काल साइबर क्राइम सेल पुलिस को जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज करा दी। कोतवाल ने पीड़ित को भरोसा दिलाया कि एक दिन में पैसा खाते में वापस आ जाएगा।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें