सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित हुए सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट विश्वरंजन

सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित हुए सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट विश्वरंजन

Chhapra: छपरा के लिए यह अत्यंत गर्व का क्षण है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सहायक कमांडेंट विश्वरंजन, जो वर्तमान में ग्रुप सेंटर, सीआरपीएफ, ग्वालियर में पदस्थापित हैं, को राष्ट्र सेवा में उनके उत्कृष्ट एवं विशिष्ट योगदान के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।

यह पुरस्कार उन्हें प्रवीन वशिष्ठ, विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा), गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शौर्य ऑडिटोरियम, वसंत कुंज, नई दिल्ली में दिनांक 28 अगस्त 2025 को आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया।

इस अवसर पर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, आईपीएस, महानिदेशक, सीआरपीएफ, वितूल कुमार, आईपीएस, विशेष महानिदेशक (ऑपरेशंस) सीआरपीएफ सहित सीआरपीएफ के सैकड़ों वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

श्री विश्वरंजन का सीआरपीएफ में करियर अद्वितीय समर्पण, प्रशासनिक उत्कृष्टता और कठिन परिस्थितियों में नेतृत्व के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में अनुशासन और पेशेवराना दक्षता का उच्च मानक स्थापित किया है।

यह सम्मान न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों को दर्शाता है, बल्कि छपरा के लिए भी गर्व का विषय है, जो अपने उस सपूत की सफलता का जश्न मना रहा है जिसने अपना जीवन राष्ट्र की सेवा को समर्पित किया है। श्री विश्वरंजन ने कैबिनेट सचिवालय के अंतर्गत प्रतिष्ठित स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप एवं सीआरपीएफ मुख्यालय में लंबे समय तक सेवा दी है और उन्हें गृह मंत्री तथा महानिदेशक द्वारा अति उत्कृष्ट सेवा पदक एवं अनेक अवसरों पर महानिदेशक प्रशंसा डिस्क से सम्मानित किया जा चुका है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें