जदयू महिला जिलाध्यक्ष ने कोरोना के प्रति शुरू किया जागरूकता अभियान

जदयू महिला जिलाध्यक्ष ने कोरोना के प्रति शुरू किया जागरूकता अभियान

  • समाज को स्वस्थ बनाने का जिम्मा महिलाओं के ऊपर: माधवी सिंह

Chhapra: शनिवार को जदयू महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने मांझी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर महिलाओं को कोरोना वायरस से बचने के प्रति जागरूक किया गया गया. इस दौरान पांच-छह गांवों में जाकर उन्होंने महिलाओं व लोगों को इस वायरस से बचने के लिए जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के बीच मास्क का वितरण भी किया. माधवी सिंह ने कहा कि जिलेभर की जदयू महिला कार्यकर्ताओं को लोगों को जागरूक करने के लिए जिम्मेदारी दी गई है. जागरूकता व सतर्कता ही हमें इस वायरस से बच सकते हैं.उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जनता को समझदारी दिखानी होगी, बेवजह भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचना चाहिए और साफ सफाई का सबसे ज्यादा ध्यान रखना जरूरी है.उन्होंने कहा कि बिहार में अभी तक एक भी पॉजीटिव केस नहीं आया है, लेकिन हमें अलर्ट रहने की जरूरत है. इस मौके पर गुड़ी देवी सीमा देवी, कुंती देवी उषा देवी समेत कई महिला कार्यकर्ता मौजूद थीं.

किसी भी अफवाह पर न दे ध्यान

वहीं महिलाओं को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि समाज को स्वास्थ्य बनाना महिलाओं के हाथ मे हैं वो घर के लोगो को बेवजह बाहर न जाने दें, पूरी साफ सफाई का ख्याल रहें. हम सभी को अपनी जिम्मेदारी का परिचय देते हुए इस वायरस को फैलने से रोकना होगा. इसमें आम लोगों को ही भागीदारी निभानी है. लोगों से उन्होंने आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें यदि किसी भी व्यक्ति को परेशानी है तो अस्पताल को इसकी सूचना दें. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण यहां नहीं बढ़े इसके लिए बिहार सरकार ने पूरी तरह से मुस्तैद है, हर जिले को अलर्ट पर रखा गया है. यहां भी स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से काम कर रही यदि लोग सचेत रहेंगे तो इस वायरस को हराया जा सकता है.

जनता कर्फ्यू ने घर से न निकलने की अपील

जदयू महिला जिलाध्यक्ष ने रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन लोगों को घरों से ना निकलने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण एक दूसरे में फैल रहा है ऐसे में इस चेन को तोड़ना जरूरी है ताकि वायरस न फैले, यदि लोग घर से नहीं निकलेंगे तो एक दूसरे के संपर्क में नहीं आएंगे और ऐसा करके वायरस से बचा जा सकता है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें