Chhapra: छपरा सदर अस्पताल में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए गुरुवार को कांग्रेस नेताओं ने सिविल सर्जन से मुलाकात की. मुलाकात करके नेताओं ने छपरा में स्वास्थ्य सेवाओं में कमी को दूर करने का आग्रह किया इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में विभिन्न कांग्रेस नेताओं ने सिविल सर्जन के साथ मुलाकात की और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए उचित कदम उठाने को लेकर आग्रह किया.
इस दौरान नेताओं ने सिविल सर्जन से अस्पताल की व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल की. वही एन्टी रेबीज, एन्टी स्नेक बाईट इंजेक्शन की उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल की.
लचर स्वास्थ्य सेवाओं में लेकर छपरा सदर अस्पताल हमेशा सुर्खियों में रहता है. अस्पताल में इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था ना होने के कारण आम लोगों में रोष रहता है. जिले के प्रभारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का क्षेत्र होने के बाद भी छपरा सदर अस्पताल में व्यवस्थाएं सुदृढ़ नहीं हो सकी.