इतिहास के पन्नों मेंः 07 जनवरी

इतिहास के पन्नों मेंः 07 जनवरी

ऐसा वैज्ञानिक जिसने मानव इतिहास को बदल दियाः एक ही समय में भूत, भविष्य और वर्तमान को देखने वाला ऐसा वैज्ञानिक जिसने अपने समय में ऐसी हैरतअंगेज भविष्यवाणियां कीं, जो सौ वर्षों बाद सही साबित हुई। इस वैज्ञानिक ने खुद कई ऐसी खोजें कीं जो मानव के बौद्धिक समृद्धि की मिसाल हैं। क्रोशिया में 1856 में पैदा होने वाले निकोला टेस्ला ने टेस्ला कॉइल्स, बिजली से चलने वाला मोटर, एक्स-से तकनीक, एसी करेंट की खोज की। अदालती फैसले के बाद रेडियो के आविष्कार का श्रेय भी उन्हें दिया गया।

निकोला टेस्ला आविष्कारक होने के साथ मैकेनिकल, इवेक्ट्रिकल और फिजिकल इंजीनियर भी थे। बल्व के आविष्कारक थॉमस एडिसन के मातहत काम करने वाले टेस्ला का आगे चलकर उनसे मतभेद हो गया। एडिसन डायरेक्ट करेंट (डीसी) को बेहतर मानते थे जिसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाने मुश्किल था जबकि टेस्ला अल्टरनेटिव करेंट (एसी) को बेहतर मानते थे क्योंकि इसे कहीं भी ले जाना आसान था। इसके बाद दोनों के बीच प्रतिद्वंद्वता शुरू हो गयी।

निकोला टेस्ला ने इलेक्ट्रिकल सर्किट की खोज की जिसकी मदद से कम करेंट और हाई वोल्टेज बिजली पैदा की जाती है। टेस्ला कॉइल्स से नाम से नाम से मशहूर इस तकनीक का इस्तेमाल रेडियो, टीवी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में होता है। उन्होंने 1887 में ही एसी से चलने वाला मोटर बनाया था जिसे अपने समय से बहुत आगे का आविष्कार माना गया। 06 जनवरी 1943 को इस महान वैज्ञानिक का निधन हो गया। टेस्ला के निधन के बाद रेडियो के आविष्कारक मार्कोनी के पेटेंट को अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने अमान्य ठहराते हुए रेडियो के आविष्कार का पेटेंट निकोला टेस्ला को दे दिया।

अन्य अहम घटनाएंः

1851ः ब्रिटिश काल में भारत में सेवाएं देने वाले आईसीएस और तुलसीदास व विद्यापति के साहित्यिक अवदान को प्रतिपादिक करने वाले पहले अंग्रेज विद्वान जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन का जन्म।
1893ः स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता जानकी देवी बजाज का जन्म।
1935ः गोवा की पहली महिला मुख्यमंत्री शशिकला काकोदकर का जन्म।
1950ः अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बाल श्रम विरोधी कार्यकर्ता शांता सिन्हा का जन्म।
1967ः जाने-माने फिल्म अभिनेता इरफान खान का जन्म।
1966ः महान फिल्म निर्देशक बिमल रॉय का निधन।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें