सर्द बर्फीली हवा ने बढ़ाई कनकनी, ठंड से आम जनजीवन प्रभावित

सर्द बर्फीली हवा ने बढ़ाई कनकनी, ठंड से आम जनजीवन प्रभावित

Chhapra: छपरा और इसके आसपास के इलाके में दो दिनों से तेज बर्फीली हवा के साथ बढ़ी ठंड ने कनकनी पैदा कर दी है,जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। दो दिनों से अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में गिरावट और सर्द हवा के कारण बढ़ी ठंड से आम लोग अपने शरीर को गर्म रखने की कवायद में जुटे हैं। लोग अपने शरीर को गर्म रखने के लिए गर्म कपड़ों के साथ अलाव से अपने शरीर के तापमान को बढ़ाने की जुगत में लगे रहते हैं।

ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। सुबह और शाम में ठंड के कारण बाजार में चहल पहल में काफी कमी आई है। लोग सुरक्षित अपने घरों में रजाई में दुबके रहने को विवश हैं।

सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में काम करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

चौक चौराहों पर अभी तक समुचित अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग कार्टन,कागज और खुद से लकड़ी इकट्ठा कर अलाव के माध्यम से शरीर को गर्म रख रहे हैं। बाजार में दुकानों के बाहर लोग आग जलाकर दुकानदारी करते नजर आए। शरद बर्फीली हवा के साथ बढ़ी कनकनी से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें