Chhapra: नेहरू युवा केन्द्र सारण, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में पूरे अक्टूबर माह चलने वाले स्वच्छ भारत अभियान के तहत गुरुवार को रेलवे स्टेशन छपरा के परिसर एवं आसपास के इलाकों में स्वच्छता के प्रति आमजनों को जागरूक किया गया , कुछ ट्रेनों में भी युवा मंडल के सदस्यों के द्वारा यात्रियों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक को इस्तेमाल न करने की अपील की गई एवं सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। नेहरू युवा केन्द्र सारण से सम्बद्ध सदर प्रखण्ड के आशा महिला मंडल से आर्या सत्संगी, लक्ष्मीबाई युवती मंडल से पंखुड़ी कुमारी, एवं अन्य युवा मंडल के सदस्यों एवं अन्य स्थानीय जन के द्वारा साफ सफाई की गई जिसमे मुख्य रूप से सिंगल यूज़ प्लास्टिक को एकत्रित करके डिस्पोजेबल बैग्स में भरा गया ।
