बंदूक और जिंदा कारतूस के साथ छत्तीसगढ़ की महिला गिरफ्तार

बंदूक और जिंदा कारतूस के साथ छत्तीसगढ़ की महिला गिरफ्तार

Chhapra: प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के हरेराम टोला गांव नहर के समीप पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणोंं के सहयोग से एक हथियार व दो जिंदा कारतूस के साथ 25 वर्षिया महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला के नगरनार गाँव निवासी प्रह्लाद बघेल की 25 वर्षीय पुत्री सुमित्रा बताई जाती है.

प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार की देर संध्या में खैरा थाना क्षेत्र के हरेराम टोला गांव के नहर के तरफ महिला अकेली खड़ी थी. नहर की तरफ से गांव के कुछ लोग शौच करके आ रहे थे, तो अकेली खड़ी महिला पर नजर पड़ी. इस पर लोगों ने पूछ-ताछ करने लगे. जिससे महिला अक्रोशित होकर लाेडेड पिस्टल तान दी. इसके बाद ग्रामीण डर गये और खैरा पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने सूचना मिलने के बाद करीब एक बजे रात में महिला को गिरफ्तार करके थाने लायी. जहां महिला पुलिस के सहयोग से पूछ-ताछ की गई. लेकिन महिला कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रही थी. हालांकि संदेह व्यक्त किया गया है कि गिरफ्तार महिला बाइक लूट सहित अन्य घटनाओं को अंजाम देती है. इसके बाद खैरा थानाध्यक्ष के बयान पर अवैध हथियार रखने सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है.

इस बाबत खैरा थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि गांव वालों ने इस लड़की को अकेले देखकर रोककर पूछताछ की तो युवती गांव वालों के साथ उलझ गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने जाकर युवती को पकड़ थाने लाई. तलाशी के क्रम में महिला के पास से एक रिवाल्वर तथा 2 जिंदा कारतूस एवं एक एंड्राइड मोबाइल भी जब्त किया गया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें