छपरा के अधिवक्ता मणिशंकर मिश्रा को लोजपा के विधि प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव मनोनित किया गया

छपरा के अधिवक्ता मणिशंकर मिश्रा को लोजपा के विधि प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव मनोनित किया गया

छपरा : छपरा के प्रभुनाथ नगर निवासी स्व प्रेम शंकर मिश्र के अधिवक्ता पुत्र मणिशंकर मिश्र को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), बिहार प्रदेश का विधि प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव मनोनित किया गया है।

विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमित किशोर सिन्हा ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी के पत्र के माध्यम से यह पद मणिशंकर मिश्र को सौंपा और कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि इनके नेतृत्व में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) पूरे बिहार में सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी ने इसी लोकसभा के चुनाव परिणाम के माध्यम से यह स्पष्ट कर दिया है कि लोक जनशक्ति पार्टी आने वाले समय में युवा पीढ़ी को जगह देने वाली है, जिससे देश का विकास नई संरचना और सोच के साथ होगी।

युवा नेता सह अधिवक्ता मणिशंकर मिश्र के बारे में बताते चलें कि छपरा सिविल कोर्ट में 2018 से अपने वकालत की यात्रा शुरू करते हुए वर्ष 2021 से पटना हाईकोर्ट में भी वकालत कर रहें हैं। पार्टी में जिम्मेवारी भरी पद मिलने के बाद उन्होंने बताया कि पूरे सेवा और समर्पण के साथ बिहार के लोगों तथा अधिवक्ताओं के अधिकार हेतु वह अपना कार्य करेंगे एवं उन्हें खुशी है कि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने चिराग पासवान जी के नेतृत्व में काफी बेहतर परिणाम लाए हैं और इसी समय उन्हें इस पार्टी से जुड़ने का मौका मिला।

मणिशंकर मिश्र के परिवार में खुशी का माहौल है, साथ ही छपरा से जुड़े उनके तमाम अधिवक्ता एवम गैर अधिवक्ता मित्रों जैसे प्रमोद मिश्रा, साकेत श्रीवास्तव, मनीष सिन्हा, प्रसून कुमार ,विजय राज आदि ने इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है।

0Shares
A valid URL was not provided.