Chhapra: होली का त्यौहार खत्म होने के साथ ही शहर की फुटपाथी दुकानदारों पर प्रशासन का डंडा चला. शहर के मुख्य बाजार हथुआ मार्केट की सामने की सड़क के दोनों साइड की अतिक्रमण को प्रशासन ने हटा दिया.जिला प्रशासन द्वारा थाना चौक से लेकर साहेबगंज तक अतिक्रमण हटाया गया है. जिसके बाद से सड़क चौड़ी दिख रही है. हालांकि इन खाली जगहों पर चारपहियां वाहनों का अतिक्रमण हो गया है.
विदित हो कि इस सड़क से होली के पूर्व ही अतिक्रमण हटाया जाना था, जिसपर फूटपाथ के दुकानदारों ने प्रशासन से त्यौहार के बाद अतिक्रमण हटाने की मांग की थी जिससे उनका व्यवसाय बाधित ना हो.
बहरहाल एक बार फिर अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा भले ही चला हो लेकिन एक से दो दिन बाद यह पुनः इन जगहों पर दुकानें खड़ी हुई शुरू हो जाएगी.





