सप्ताह में दो दिन चलेगी छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस

सप्ताह में दो दिन चलेगी छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस

वाराणसी, 03 अक्टूबर,2025; रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 15133/15134 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा नई अमृत भारत द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस के संचलन का निर्णय लिया है।

गाड़ी संख्या 15133 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 अक्टूबर,2025 से प्रत्येक (सोमवार एवं वृहस्तपतिवार) को छपरा से एवं गाड़ी संख्या 15134 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा अमृत भारत द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 22 अक्टूबर 2025 से प्रत्येक (बुधवार एवं शनिवार) को आनन्द विहार टर्मिनल से चलेगी।

फलस्वरुप गाड़ी संख्या 15133 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 20 अक्टूबर,2025 से प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्तपतिवार को छपरा से रात 22.00 बजे प्रस्थान कर सीवान से 22:55,थावे से 23:35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन तमकुही रोड से 00:27 बजे,पडरौना से 01:12 बजे,कप्तानगंज से 02:10 बजे,गोरखपुर से 03:25 बजे,खलीलाबाद से 04:03 बजे,बस्ती से 04:31 बजे, बभनान से 04:56 बजे, मनकापुर से 05:37 बजे, गोंडा से 06:35 बजे, बाराबंकी से 08:40 बजे, बादशाहनगर से 09:48 बजे, ऐशबाग से 10:25 बजे,कानपूर सेन्ट्रल से 13:35 बजे, इटावा से 15:45 बजे छूटकर 22:10 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 15134 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा अमृत भारत द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 22 अक्टूबर 2025 से प्रत्येक (बुधवार एवं शनिवार) को आनन्द विहार से 00.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन इटावा से 04.22 बजे, कानपूर सेन्ट्रल से 07.05 बजे, ऐशबाग से 09:10 बजे, बादशाहनगर से 09:33 बजे,बाराबंकी से 10.35 बजे, गोंडा से 03.30 बजे,मनकापुर से 13.54 बजे,बभनान से 14.38 बजे,बस्ती से 15:13 बजे, खलीलाबाद से 15:06 बजे, गोरखपुर से 17:00 बजे, कप्तानगंज से 18:20 बजे, पडरौना से 18:55 बजे, तमकुही रोड से 19:47 बजे,थावे से 20.25 बजे,सीवान से 21.25 बजे छुटकर 22.50 बजे छपरा पहूँचेगी।

यह अमृत भारत ट्रेन गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन है। इस गाड़ी में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक सफर के लिये एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ दिव्यांगजन-अनुकूल प्रसाधन, सेफ्टी के लिये फायर डिटेक्शन, टॉक-बैक यूनिट, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था सहित उन्नत यात्रा सुविधायें उपलब्ध हैं। जिसका उद्घाटन माननीय केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी के साथ मिलकर 29 सितम्बर 2025 को किया गया था ।

इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 08 तथा पैंट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें