छपरा: नगर थाना क्षेत्र में चोरी के कांड में संलिप्त 7 चोर गिरफ्तार, 7 लैपटॉप बरामद

छपरा: नगर थाना क्षेत्र में चोरी के कांड में संलिप्त 7 चोर गिरफ्तार, 7 लैपटॉप बरामद

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के एक कोचिंग सेंटर से लैपटॉप और अन्य सामानों की चोरी कि घटना को अंजाम देने वाले 7 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  

पुलिस उपाधीक्षक राजकिशोर सिंह ने बताया कि दिनांक- 21.04.25 को नगर थानान्तर्गत गश्ती के क्रम में राजेंद्र सरोवर के पास से एक व्यक्ति बाबर खान, पिता-मुन्ना खान, साकिन दहियावां, थाना-नगर, जिला-सारण को एक Invertor के साथ शक के आधार पर पूछ-ताछ हेतु थाना लाया गया।

पूछ-ताछ के क्रम में बाबर खान के द्वारा बताया गया कि ये Invertor चोरी का है जिसे मैंने अपने साथी 1. मो० हबीब उर्फ देबर, 2. नबी हुसैन उर्फ मुन्नू, 3. मो० मुस्ताक के साथ मिलकर डाक बंगला रोड छपरा स्थित Vision Classes Coaching centre से चुराया था।

उक्त Invertor के साथ-साथ हम लोग Vision Classes Coaching centre से 9 laptop एवं 1 बड़ी बैट्री भी चोरी किए थे। चोरी गए सामान में से 7 laptop एवं एक बैट्री को अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग व्यक्तियों को बेच दिया गया तथा 2 laptop मो० मुस्ताक के पास है। बाबर खान के निशानदेही पर 7 laptop, 1 बैट्री तथा 1 Invertor को बरामद किया गया।

बरामद किए गए सामान में से (1) टिंकू प्रसाद पे०- रामलाल प्रसाद सा०- महतो मुसहरी थाना मुफ्फसिल जिला सारण (वर्तमान पत्ता- मछली मार्केट साढा ढाला थाना नगर जिला सारण) के किराए के मकान से Dell कंपनी का 2 laptop एवं 1 बैट्री (2) अमित कुमार पे०- राधाकृष्णा प्रसाद सोनी सा०- करीमचक राहत रोड थाना नगर जिला सारण के किराए के मकान से Dell कंपनी का 1 laptop (3) सूरज राम पे० स्व० विरेन्द्र राम सा०- सरायबक्स थाना भेल्दी जिला- सारण (वर्तमान पता काशी बाजार थाना भगवान बाजार जिला- सारण) के काशी बाजार स्थित मकान से Dell कंपनी का 2 laptop (4) सोनू कुमार सिंह पे० विजय शंकर सिंह सा० सुकसेना थाना जलालपुर जिला सारण के जलालपुर थानान्तर्गत सा० सर्बी सरेया स्थित सोनू टेलीकॉम मोबाइल रिपेयरिंग सेन्टर से Dell कंपनी का 2 laptop बरामद किया गया।

पुलिस ने विधिवत जब्ती सूची तैयार कर जब्त किया गया है। इस संबंध में नगर थाना कांड सं0-199/25. दिनांक-20.04.25, धारा-334 (1)/303 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में  बाबर खान, पिता-मुन्ना खान, साकिन दहियावां, थाना-नगर, जिला-सारण, मो० हबीब उर्फ ढेबर, पिता-मो० सकुर, साकिन राजेन्द्र स्टेडियम डाक बंगला रोड छपरा, थाना-भगवान बाजार, जिला-सारण, नबी हुसैन उर्फ मुन्नू पिता मो० मुस्तकीम, साकिन राजेन्द्र स्टेडियम डाक बंगला रोड छपरा, थाना-भगवान बाजार, जिला- सारण, टिंकू प्रसाद, पिता-रामलाल प्रसाद, सा०-महतो मुसहरी, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण, अमित कुमार, पिता-राधाकृष्णा प्रसाद सोनी, साकिन करीमचक राहत रोड, थाना-नगर, जिला-सारण, सूरज राम, पिता-स्व० विरेन्द्र राम, साकिन-सरायबक्स, थाना-भेल्दी, जिला-सारण, सोनू कुमार सिंह, पिता-विजय शंकर सिंह, सा०-सुकसेना, थाना-जलालपुर, जिला-सारण शामिल हैं। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास

1. बाबर खान :- नगर थाना कांड सं0-712/21, दिनांक-22.12.21, धारा 30 (ए) बि०म०नि०उ०, भगवानबाजार थाना कांड सं0-347/23, दिनांक-31.08.23, धारा 379/411 भा०द०वि० ।

2. सूरज राम :- भगवानबाजार थाना कांड सं0-123/22, दिनांक-15.03.22, धारा 37 (सी) बि०म०नि०उ० ।

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें