टिकट जांच अभियान में छपरा सूरत ट्रेन के यात्रियों के पास मिला जाली रेल टिकट

टिकट जांच अभियान में छपरा सूरत ट्रेन के यात्रियों के पास मिला जाली रेल टिकट

टिकट जांच अभियान में छपरा सूरत ट्रेन के यात्रियों के पास मिला जाली रेल टिकट

Chhapra: मंडल रेल प्रबन्धक विनीत कुमार श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक शेख शमीउर्र रहमान के निर्देश तथा मंडल वणिज्य प्रबन्धक राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में सक्रियता बढ़ते हुए मुख्य वाणिज्य निरीक्षकों एवं टिकट जांच कर्मचरियों पर सूक्ष्म दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में छपरा स्टेशन पर मंगलवार 25 जुलाई, 2023 को सघन टिकट जाँच केंद्र छपरा के टिकट जांच कर्मचारी अजय कुमार श्रीवास्तव, सुधाकर मिश्रा, ममता एवं सैय्यद अख्तर द्वारा गाडी सं. 19046 छपरा-सुरत एक्सप्रेस के सामान्य कोचो की जांच में कुछ यत्रियों के पास संदिग्ध यूटीएस टिकट जिनकी छपाई में साफ-साफ अन्तर प्रतीत हो रहा था । जांच करने पर इस यूटीएस टिकट में मैनीपुलेटिंग होना भी पाया गया, जिसपर यत्रियों से पूछताक्ष हेतु बलिया स्टेशन पर उतारकर रेल नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु रेलवे सुरक्षा बल को सौंपा गया।

यह अभियान पूर्व में 21 जून,2023 को घटित एक घटना से संज्ञान लेते हुए चलाया गया जिसमें एक व्यक्ति द्वारा यूटीएस टिकट के धन वापसी हेतु बुकिंग काउन्टर पर सम्पर्क करने पर कर्मचारी द्वारा पाया गया कि उस टिकट की छपाई समान्य रूप से नहीं थी, जिसे प्रथम दृष्टया देखने पर गन्तव्य स्थान एवं किराये की राशि मिटा कर उसे परिवर्तित कर दिया पाया गया था। उक्त टिकट के यूटीएस काउन्टर द्वारा नियमानुसार निरस्त न होने पर व्यक्ति द्वारा कार्यरत कर्मचारी से नोक झोक भी की गई तथा इसी क्रम में व्यक्ति को पकड़ने के प्रयास में वह व्यक्ति अपना टिकट काउन्टर पर ही छोड़ कर फरार हो गया। जिसके परिणाम स्वरूप मंगलवार को यह अभियान चलाकर अनियमित एवं जाली टिकटों के कारोबार पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया ।

इस अभियान में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक / छपरा गणेश यादव / मण्डल वणिज्य निरीक्षक/बलिया, राजेन्द्र कुमार तथा उक्त टिकट जांच कर्मचरियों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार इसी तरह के विशेष ड्राइव वाराणसी मण्डल में निरंतर चलाई जा रही है ताकि अनियमित एवं जाली टिकटों के कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें