Chhapra: छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने बुधवार को शहर में लोगों व दुकानदारों के बीच कपड़ों के थैलों का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने छपरा शहर के हथुआ मार्केट के समीप लोगों के बीच थैलों का वितरण किया. उन्होंने हथुआ मार्केट के समीप ठेले पर फल/सब्जी व अन्य सामान बेच रहे वेंडरों के बीच कपड़ा का थैला बांटा. इस मौके पर उन्होंने लोगों और दुकानदारों से प्लास्टिक के थैलों का कभी न इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया. इस अवसर पर सैकड़ो राहगीरों के बीच कपड़ों के थैलों का वितरण हुआ.
गौरतलब है कि बीते 23 दिसम्बर से ही बिहार में प्लास्टिक के थैलों के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगा हुआ है. साथ ही इसके इसके इस्तेमाल पर 5000 रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा रहा है. छपरा में प्लास्टिक बैन के बाद लोगों ने कपड़ो से बने थैलों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. जिससे प्रदूषण में कमी होगी और आने वाले दिनों में पर्यावरण को होने वाले नुकसान को कम किया जा सकेगा. कपड़ों के झोले के वितरण के दौरान श्याम बिहार अग्रवाल, निकुंज, जयप्रकाश वर्मा, राजेश फैशन समेत कई लोग उपस्थित थे.