Chhapra: छपरा जंक्शन पर लगी स्वचालित सीढी आम जनता को सुविधा देने की बजाय परेशानियों का सबब बनकर रह गई है. त्योहारों में जहां सुबह से लेकर शाम तक देश के कोने कोने से लोग अत्यधिक संख्या में ट्रेनों से घर आ रहे है, ऐसे में यह स्वचालित सीढी कभी चलती है तो कभी बंद रहती है. स्वचालित सीढ़ी के लगातार ना चलने का कोई ठोस कारण नहीं है. यह विभागीय बाबुओं के ऊपर निर्भर है जिनके द्वारा जब मन किया इसे चला दिया जाता है और जब मन किया तब बंद कर दिया जाता है, ना उन्हें यात्रियों की सुविधा की चिंता है ना उनकी बढ़ रही समस्याओं की.
स्वचालित सीढ़ी के बारे में स्थानीय फेरी वालों एवं कुली ने बताया कि चलता है बंद रहता है कोई समय नहीं है. बाबू लोग बताते है कि बिजली की समस्या है जिसके कारण यह नही चल पाता.
वही रात्रि में शहीद एक्सप्रेस से छठ में अपने घर आ रहे यात्रियों से बात चीत की गई तो उन्होंने बताया कि पर्व है वर्ष में एक बार घर आते है. स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी का बोर्ड देखकर अच्छा लगा. सामान ज्यादा था तो सभी उसी तरफ बढ़ गए लेकिन आगे जाने पर देखा की सीढ़ी बंद है. ऐसे में सामानों को बड़ी परेशानी से उठाकर कर नीचे जा पाए. परिवार के सभी सदस्यों को सामान ढोना पड़ा. विभाग को कम से कम त्योहार के समय इसे सुचारू रखना चाहिए जिससे कि यह सुविधा दें वर्ना सो पीस बनाने से क्या फायदा.