Chhapra: इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर शहर में होने वाले भीड़ के मद्देनजर यातायात पुलिस ने नया रूट चार्ट जारी किया है. यह रूट चार्ट इंटरमीडिएट की परीक्षा जो 6 फरवरी से शुरू हो रही है उसको लेकर जारी किया गया है.
यातायात प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक शहर में ऑटो का परिचालन बंद रहेगा. शहर में आने के लिए नेवाजी टोला से गांधी चौक, साढ़ा ढाल पुल से नगरपालिका चौक, राजेंद्र सरोवर से नगरपालिका चौक, ब्रह्मपुर पुल से दरोगा राय चौक का रास्ता अपना सकते हैं.
उन्होंने बताया कि वन वे जो मेवा लाल चौक, मौना पकड़ी, मौना चौक, सलेमपुर चौक से नगरपालिका चौक तक जैसे अभी है वैसे ही रहेगा. वहीं भिखारी ठाकुर चौक से शहर की ओर आने के लिए चार पहिया वाहन पर रोक रहेगा. वहीं चार पहिया वाहन नेवाजी टोला चौक से गांधी चौक की तरफ से शहर में प्रवेश कर सकेंगी.





