महन्त नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच हो: हिन्दू महासभा

महन्त नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच हो: हिन्दू महासभा

लखनऊ: अखिल भारत हिन्दू महासभा ने अखाड़ा भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महन्त नरेन्द गिरि की हुई संदिग्ध मौत पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही योगी सरकार से तत्काल प्रभाव से इस मामले की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग की है।

प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि जिस तरह से प्रशासन अभी तक महन्त की मौत को आत्महत्या बताकर मामले को रफादफा करने की कोशिश में है, जिसे हिन्दू समाज कतई स्वीकार नहीं करेगा। प्रदेश सरकार को इस मामले को गम्भीरता से लेते हुये महन्त नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच कराये। इससे पूरे मामले की पूरी सच्चाई सबके सामने आ सके।

श्री त्रिवेदी ने कहा कि हाल के कुछ वर्षों में प्रदेश में साधु संतों पर हमलों की घटनाएं बढ़ने के साथ हत्याएं हो रही है, जो काफी चिन्तनीय है। जिसको देखते हुये प्रदेश की योगी सरकार को चाहिए कि प्रदेश के प्रमुख साधु संतों की सुरक्षा बढ़ाया जाना जरूरी है। मालूम हो कि पिछले दो दशकों से साधु संतों के बीच अहम स्थान रखने वाले महन्त नरेन्द्र गिरि और उनके शिष्य चर्चित योग गुरू आनंद गिरि के बीच पिछले दिनों विवाद भी रहा है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें