Chhapra: प्रगति यात्रा के क्रम में पथ प्रमंडल छपरा अंतर्गत खैरा-बिनटोलिया (कि०मी० 0.00 से 7.34 कि०मी०) पथ में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल 4053.16 लाख (चालीस करोड तिरपन लाख सोलह हजार) रूपये मात्र के अनुमानित व्यय पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने हेतु मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृति दी गई है।
यह पथ खैरा (एस०एच०-90) से शुरू होकर छपरा बाईपास को क्रॉस करते हुए छपरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी द्वार होते हुए एन0एच0-19 पथ में जगदम कॉलेज के पास समाप्त होती है। इस पथ की लम्बाई 7.34 कि०मी० के वर्तमान चौड़ाई 3.75मी0 से बढ़ाकर 7.00 मी०/10.00 मी० किया जाना अत्यावश्यक है।
इसे भी पढ़ें: NH 19 छपरा के लेफ्ट आउट पोर्शन (लम्बाई 13.400 कि0मी0) के मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य को मंत्रिमंडल की स्वीकृति
विषयांकित पथ के दोनो तरफ बसावट होने के कारण 2 कि.मी. लंबाई में दोनो तरफ RCC नाला निर्माण का प्रावधान किया गया है। पथ के 5वें कि.मी. में छपरा बाईपास क्रास करती है, जिससे संपर्कता हेतु पहुँच पथ का प्रावधान किया गया है।
इस पथ में अवस्थित तालाब के सुरक्षात्मक कार्य के तौर पर बोल्डर पीचिंग के प्रावधान के साथ साथ पथ में क्रास ड्रेन के निमित कुल 5 ह्युम पाईप कल्भर्ट एवं 2 बॉक्स कल्भर्ट का भी प्रावधान किया गया है।
इस पथ के चौड़ीकरण हो जाने से छपरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी तरफ से छपरा बाईपास होते हुए पटना, सिवान, गोपालगंज, बलिया आदि जगहों पर जाने में सुगम एव सुरक्षित यातायात उपलब्ध होगा।