#OperationSindoor के दौरान शहीद मो० इम्तियाज को असाधारण पराक्रम के लिए मरणोपरांत वीरचक्र सम्मान

#OperationSindoor के दौरान शहीद मो० इम्तियाज को असाधारण पराक्रम के लिए मरणोपरांत वीरचक्र सम्मान

Chhapra: पाकिस्तान के खिलाफ भारत के द्वारा शुरू किए गए Operation Sindoor के दौरान शहीद हुए BSF के पुलिस निरीक्षक शहीद मो० इम्तियाज को उनके असाधारण पराक्रम के लिए राष्ट्रपति के द्वारा मरणोपरांत वीरचक्र सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। यह सम्मान शहीद जवान की पत्नी शाहनाज अजीमा को दिनांक 28 अगस्त 2025 को उनके घर पर सेना के पदाधिकारियों द्वारा प्रदान किया जाएगा।

इसको लेकर सारण के जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा आदेश जारी करते हुए बताया गया है कि पुलिस महानिदेशक, ट्रेनिंग सेंटर एण्ड स्कूल, सीमा सुरक्षा बल, हजारीबाग (झारखण्ड) के पत्रांक 4785 दिनांक 26.08.2025 द्वारा प्राप्त सूचनानुसार नं0 07 बटालियन, सीमा सुरक्षा बल के शहीद पुलिस निरीक्षक, मो० इम्तियाज, ग्राम नारायणपुर, पोस्ट रहमपुर, थाना गड़खा, जिला सारण को असाधारण पराकम का परिचय देने के कारण माननीय राष्ट्रपति, भारत सरकार ने उन्हें मरणोपरान्त वीरचक से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। यह सम्मान शहीद जवान की पत्नी श्रीमती शाहनाज अजीमा-9471431476 को दिनांक 28.08.2025 को उनके घर पर सेना के पदाधिकारियों द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय प्रशासन को सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।

वीर चक्र
वीर चक्र भारत का युद्ध के समय वीरता का पदक है। यह सम्मान सैनिकों को असाधारण वीरता या बलिदान के लिए दिया जाता है। यह मरणोपरान्त भी दिया जा सकता है। वरियता में यह महावीर चक्र के बाद आता है।

अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से गोलीबारी के दौरान हुए थे शहीद

सीमा सुरक्षा बाल के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज 10 मई को जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से गोलीबारी के दौरान शहीद हो गए थे। मो० इम्तेयाज बिहार के सारण जिले के गरखा स्थित नारायणपुर के रहने वाले थे। सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज ने बहादुरी से मोर्चा संभाला और सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके इस पराक्रम के लिए उन्हें मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किए जाने की घोषणा हुई थी। मोहम्मद इम्तियाज के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां हैं।

आवश्यक सम्मान और सुरक्षा प्रदान करने हेतु जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश 

उक्त परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी ने वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण से अनुरोध है कि उक्त अवसर पर आवश्यक सम्मान और सुरक्षा प्रदान करने हेतु पुलिस स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों को निदेशित करने की कृपा करेंगे।

साथ ही नजारत उप समाहर्ता, सारण को निदेश दिया जाता है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी, गड़खा से समन्वय स्थापित कर शहीद जवान के घर पर सभी आवश्यक तैयारियां करवाते हुए क्षेत्र की. सम्मानित जनता को भी इससे अवगत कराते हुए उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे।.

जबकि इस अवसर पर जिलाधिकारी का प्रतिनिधित्व करने के लिए मुकेश कुमार, अपर समाहर्ता को प्राधिकृत एवं प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्हें अपनी देख रेख में सभी आवश्यक व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करने के निदेश दिए गए हैं। करेंगे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें