Chhapra: जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी छपरा शाखा के संयुक्त तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य जांच एवं रक्त दान शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया।
शिविर का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पुनीत कुमार गर्ग ने किया और अपनी पत्नी चारु गर्ग के साथ स्वयं भी रक्तदान किया।
सआठ ही प्राधिकार के सचिव ब्रजेश कुमार तथा ज्यादा संख्या में न्यायिक दंडाधिकारी ने भी रक्तदान किया।
जिनमें ए प्रताप सिंह, राकेश रंजन, रविकांत मणि त्रिपाठी, मनीष मिश्रा, संजय कुमार, संदीप पटेल शामिल हैं।
इनके अतिरिक्त कार्यालय कर्मी और अधिवक्ता लोगों ने भी रक्तदान किया।
इस अवसर पर रेड क्रॉस की सचिव ज़ीनत मसीह ने कहा कि हमलोग सेवा के भाव से मानवता की सेवा करते है, इस संस्था में ज्यादा से ज्यादा लोग सदस्य बनकर इसे कामयाब बनाएं।