भारत रत्न अटल की जयंती को सुशासन दिवस के तौर पर मनाएगी भाजपा

भारत रत्न अटल की जयंती को सुशासन दिवस के तौर पर मनाएगी भाजपा

Chhapra: भारत रत्न पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा आगामी 25 दिसंबर को जिले भर में सुशासन दिवस का आयोजन किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बताया इस दिन जिले में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा अस्पतालों में फल वितरण, पुस्तकालयों में किताबें दान करना, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, कवि सम्मेलन जैसे जनसेवा के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा 24 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेई के जयन्ती के पूर्व संध्या पर छपरा शहर के सलेमपुर चौक स्थित नूतन विवाह पैलेस में अपराह्न 12:30 से अटल सम्मान सांस्कृतिक समारोह सह विचार संगोष्ठी का आयोजन किया जाएँगा।
कला संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अखिलेश कुँवर भोला जी ने बताया कार्यक्रम का उद्धघाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल तथा गणमान्य अतिथियों के द्वारा किया जाएँगा। कार्यक्रम में कला जगत के कई वशिष्ठ कलाकार शिरकत करेंगे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें