Chhapra: भाजपा नेता शैलेन्द्र सेंगर ने सिताब दियारा से विकास संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया। सबसे पहले उन्होंने लाला टोला ट्रस्ट पर जय प्रकाश नारायण के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने दक्खिनवाड़ी चक्की और गरीबा टोला में लोगों से जनसंवाद किया।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य छपरा के लोगों का समग्र विकास की आवाज उठाना है। एनडीए के शासन में जहां भयमुक्त वातावरण का निर्माण हुआ है वहीं गरीब कल्याण योजनाओं से समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के जीवन स्तर में सुधार के प्रयास हुए हैं। 125 यूनिट मुफ्त बिजली और पेंशन की राशि को कई गुणा बढ़ा देने का उन्होंने जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि छपरा में सारण सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के प्रयास से आधारभूत संरचनाओं पर काफी काम हुआ है जिससे भविष्य में छपरा में विकास का असर दिखने लगेगा। इसके अलावा भी भाजपा का हर कार्यकर्ता अपने स्तर पर इसमें सहयोग कर रहा है।
उन्होंने इस यात्रा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि समाज के हर तबके के विकास में वर्षों से वे भी प्रयासरत हैं और इसके लिए वे लगातार काम कर रहे हैं। विकास का मतलब सिर्फ सड़क और बिजली नहीं बल्कि मानव जीवन के सभी मूलभूत चीजों की चिंता करना भी विकास का एक आयाम है।
उन्होंने सारण खेल महोत्सव का जिक्र करते हुए कहा कि आज छपरा में बड़े पैमाने पर स्मैक और ऑनलाइन जुए का प्रचलन बढ़ गया है। इस समस्या से निपटने के लिए बच्चों को खेलकूद और शैक्षिक गतिविधियों की ओर मोड़ना होगा। अभी रूड़ी भी क्रिकेट का एक बहुत बड़ा आयोजन कर रहे हैं जिससे इन गतिविधियों को और बढ़ावा मिलेगा। इन सब चीजों को सफल बनाने के लिए समाज के हर तबके को साथ आना होगा जिससे हमें सफलता मिल सके।
उन्होंने वहां उपस्थित युवा वर्ग से अपील की कि आप लोगों के सहयोग के बिना कुछ नहीं हो सकता इसलिए इनमें आपको बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा।
इस अवसर पर मुखिया मनोकामना सिंह, मुखिया अजित सिंह, भोला सिंह, अखिलेश सिंह, राकेश सिंह , कुंदन सोनी, आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।