Chhapra: शहर के अम्बिका आईटीआई में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुदीश कुमार सिंह ने किया.
बैठक में आगामी 12 जुलाई को पटना में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आगमन को देखते हुए तैयारी पर चर्चा की गई. जिसमें किसान मोर्चा के तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में पटना हवाईअड्डा से लेकर आकाशवाणी तक किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा मानव श्रृंखला रोड के दोनों तरफ बनाई जायेगी.

बैठक मे ज़िले के किसानों को जागरूक करने के लिए कार्यकर्ताओं सलाह दी गयी.साथ ही किसानों की समस्याओं तथा उनके निदान पर भी चर्चा की गई . वहीं किसानों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने पर चर्चा की गई. किसानों की आमदनी बढ़े इसके लिए ज़रूरी कदम उठाया जाए. साथ ही उन्हें सही समय पर उचित मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए इसपर जोर दिया गया.
इस बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री बृजमोहन सिंह, पार्टी के जिला महामंत्री रंजीत कुमार सिंह, नमामि गंगे के ज़िला संयोजक जयराम सिंह, पार्टी के जिला महामंत्री श्रीकांत पांडेय, सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे