बाइक सवार अपराधियों ने रिविलगंज में प्रॉपर्टी डीलर को दरवाजे पर मारी गोली, मौत
Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया में अपने घर के बाहर अखबार पढ रहे एक शख्स को बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक गोरख महतो जमादार महतो के पुत्र बताए जाते हैं.
हत्या के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस से भी परिजन भीड़ गए जैसे-तैसे पुलिस ने मामले को शांत करा कर परिजनों को शांत कराया.
बताया जा रहा है कि गोरखनाथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे और सुबह मैं अपने घर के बाहर बैठकर अखबार पढ़ रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार अपराधी पहुंचते हैं और उन्हें सीने पर और सिर में गोली मार देते हैं. घायल अवस्था में उन्हें छपरा सदर अस्पताल लाया जाता है लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.