Chhapra: बिहार पुलिस सप्ताह 2022 के अवसर पर चौथे दिन जिला स्तर पर जनसंवाद गोष्ठी का आयोजन समाहरणालय सभागार में हुआ. जिसमें सम्मानित नागरिकगण, बुद्धिजीवी, मीडियाकर्मी सहित कई व्यवसायिक एवं समाजसेवी, छात्र संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए.
जनसंवाद गोष्ठी में पुलिस पदाधिकारी एवं सभी सम्मानित नागरिकों, बुद्धिजीवी, मीडियाकर्मी एवं व्यवसायिक एवं समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस एवं पब्लिक के बीच बेहतर सम्बंध स्थापित करने हेतु विचार-विमर्श किया गया.
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने सारण जिलास्तर पर आयोजित जनसंवाद गोष्ठी के दौरान महिला सशक्तीकरण, महिला सुरक्षा, बैंकिंग, साईबर सुरक्षा सहित कई अन्य विषयों पर जानकारियाँ साझा की गई एवं सतर्कता हेतु उपाय बताये गये.
सारण जिलान्तर्गत सभी थाना, ओ0पी0, प्रतिष्ठान में बिहार पुलिस सप्ताह 2022 के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.
जनसंवाद कार्यक्रम में पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने हेतु विचार-विनिमय किया गया. पब्लिक के द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विमर्श किया गया तथा उन्हें पुलिस के समस्याओं से अवगत कराया गया.
गोष्ठी में पुलिस तथा पब्लिक के बीच दूरियों को कम करने हेतु विचारों का आदान-प्रदान किया गया. गोष्ठी में उपस्थित सभी सम्मानित व्यक्तियों द्वारा अपने-अपने विचारों को साझा किया गया तथा इस कार्य को सफल बनाया गया.