Chhapra: Lockdown के कारण दूसरें प्रदेशों से पैदल या किसी प्रकार से आ रहे प्रवासियों की सहायत के लिए सारण पुलिस ने जिले के बॉर्डर पर तीन स्थानों पर सहायता स्टॉल बनाया है.
पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि जिले के रिविलगंज, रसूलपुर और मशरक में स्टॉल बनाया गया है. जहाँ सारण पुलिस के द्वारा पैदल चल रहे प्रवासियों के लिए भोजन के पॉकेट, पानी और ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करायी जा रही है.
उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के माध्यम से प्रवासियों को लाभ मिलेगा. उन्हें ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था भी करायी जाएगी. आपको बता दें कि lockdown के कारण बड़ी संख्या में प्रवासी दूसरे राज्यों से पैदल या अन्य साधनों से बिहार पहुँच रहे है.