Chhapra: बिहार पुलिस अवर निरीक्षक पद के लिए 44 केन्द्रों पर आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी.
बताते चलें कि परीक्षा को लेकर प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों केन्द्राधीक्षकों की संयुक्त बैठक हुई थी.
विगत दिनों नगर निगम के सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ, डीसीएलआर, डीएसओ समेत स्टैटिक और गस्ती मजिस्ट्रेट, केन्द्राधीक्षक उपस्थित थे.
परीक्षा रविवार को शहर के 44 केन्द्रों पर सुबह 10 से 12 बजे तक एक पाली में आयोजित की गयी. परीक्षा में 21 हज़ार 921 परीक्षार्थी भाग लिया.