Chhapra: स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने महागठबंधन के आज के बिहार बंद पर कहा कि जिस तरह महागठबंधन के नेता असफल है इस तरह आज इनका चक्का जाम भी असफल ही रहा। जनता ने जिस तरह इन्हें नाकार दिया है उसका परिणाम आज अच्छी तरह से देखने को मिला।
विधायक ने कहा कि बिना किसी कारण के लोगों को परेशानी में डालना यह महागठबंधन के नेताओं की पुरानी आदत है. जो कहानी उनके समय था वह जनता कभी मरते दम तक भूलेगी नहीं किसी भी तरह यह चाह रहे हैं कि हम लोग कुछ भी करके सत्ता हथिया ले, लेकिन बिहार की जनता पूरी तरह से इनके चाल चलन को समझती है और जिस तरह से आमजन ने सत्ता से बेदखल करके रखा है इस तरह इस बार भी इन्हें मुंह के खानी पड़ेगी.
विधायक ने कहा कि सड़कों पर महागठबंधन के लोग हुड़दंग कर रहे थे वैसे आमजन को काफी परेशानी हुई हर जगह मजदूर, किसान, बच्चे बूढ़े सभी प्रभावित हुए उनको यात्रा करने में काफी परेशानी हुई इसका खामियाजा इनको आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित ही भुगतना पड़ेगा.