सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डकैती कांड में संलिप्त सात अपराधी गिरफ्तार

सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डकैती कांड में संलिप्त सात अपराधी गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती कांड में संलिप्त सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक- 23/24.03.25 की रात्रि गरखा थाना अंतर्गत ग्राम-अख्तियारपुर गण्डक नदी के किनारे कुछ अपराधकर्मियों द्वारा अवैध आग्नेयशस्त्रों से लैश होकर अपराध करने की योजना बनाने की सूचना गरखा थानाध्यक्ष को प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर- 1 सारण के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

उक्त टीम के द्वारा अपराध की योजना बना रहे कुल 7 अपराधकर्मियों को अवैध हथियार, कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। कुछ अपराधकर्मी अंधेरे तथा नदी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

इस संबंध में गरखा थाना कांड सं0- 211/25. दिनांक-24.03.25, धारा-310(4)/310(5) बी०एन०एस० एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में गरखा थाना अंतर्गत दिनांक-19/20.03.25 की रात्रि ग्राम- केवानी में हुए सुरेश मांझी के घर डकैती में इनलोगों के द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई तथा इनके पास से उक्त घटना में प्रयुक्त हथियार देसी कट्टा, दाब, मोटरसाइकिल, नगद रुपया तथा आभूषण भी बरामद किया गया। इस प्रकार डकैती की योजना को विफल करते हुए गरखा थाना कांड संख्या- 205/25 दिनांक- 20/03/25 धारा 310 (2)/311 BNS का सफल उद्भेदन किया गया।

पुलिस ने भीम नट. पिता-दुखन नट, साकिन-देव बहुआरा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, शिव नट उर्फ पागल नट, पिता-सुरेश नट, साकिन जगदीशपुर, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, संजीत नट, पिता-बच्चा नट, साकिन-पटेरा, थाना-खैरा, जिला-सारण, विष्णु नट, पिता-रामाशीष नट, साकिन-ओल्हनपुर नट टोली, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण। अमर नट, पिता-गामा नट, साकिन-खजुरी, थाना-पानापुर, जिला-सारण, आकाश नट, पिता-राजेश नट उर्फ हीरो नट, साकिन-पुरानी बाजार, थाना-मढ़ौरा, जिला सारण और समीम मिया, पिता-युनुस खान, साकिन-औढ़ा, थाना-गरखा, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।

 

बरामद सामान का विवरण :-

1. लोडेड देशी कट्टा-02

2. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल-01

3. मोबाइल-02

4. सोने जैसा दिखने वाला मंगलसूत्र- 01

5. चाँदी जैसा झुमका- 01 जोड़ा

6. चाँदी जैसा पायल- 01 जोड़ा

7. लोहे का दाब – 02

8. पूर्व के घटना में लूटी गयी नगद राशि-4750 रुपया

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें