ABVP 64वें प्रांतीय अधिवेशन को लेकर हुआ भूमि पूजन, राज्य भर से 1500 से अधिक छात्र-छात्रा होंगे शामिल
छपरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बिहार प्रदेश का 64वां प्रांतीय अधिवेशन छपरा की धरती पर पांच से आठ जनवरी 2023 के बीच आयोजित होने जा रहा है. जिसको लेकर आज मुख्य कार्यक्रम स्थल राम जयपाल महाविद्यालय छपरा में भूमि पूजन किया गया. पूजा में मुख्य यजमान के रूप में अभाविप बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो. डॉ. कुमार मोती एवं उनकी धर्म पत्नी आभा देवी तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. डॉ. पूनम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ममता कुमारी व प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. सुग्रीव कुमार शामिल हुए.
कार्यक्रम के संबंध में अभाविप के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रवि पांडेय ने बताया कि विद्यार्थी परिषद का प्रांतीय अधिवेशन छपरा की धरती पर 22 वर्षों बाद होने जा रहा है. जिसको लेकर आज गुरुवार को मुख्य कार्यक्रम स्थल राम जयपाल महाविद्यालय में भूमि पूजन किया गया है.
पांच से आठ जनवरी 2023 के बीच आयोजित होने वाली तीन दिवसीय अधिवेशन को लेकर आज से कार्यक्रम स्थल पर तैयारी शुरू हो जाएगी.
उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन में बिहार भर से लगभग 1500 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होने वाले हैं. जिसकी तैयारी में सभी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं और अधिवेशन को सफल बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्यरत है.
इस भूमि पूजन के दौरान मुख्य रूप से परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक व जेपीयू के निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, जिला संयोजक प्रशांत कुमार, नगर मंत्री रविशंकर चौबे, नगर विस्तारक प्रिंस कुमार, विभाग संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, नगर सह मंत्री रोहित कुमार, राजन कुमार सिंह, रोहित गिरी, गुलशन कुमार, रिविलगंज के नगर मंत्री सचिन चौरसिया, कार्यकर्ता रोहित पाण्डेय, अमर पाण्डेय, नीरज यादव, अभिषेक सिंह, विवेक कुमार, आशीष उपाध्याय, साहिल महाराज, प्रकाश बादल, अपराजिता सिंह, अम्बिका सिंह, अनुकृति कुमारी, श्रेया श्रुति, मनीषा कुमारी, खुशी कुमारी,
पूर्व कार्यकर्ता सुमन कुमार, संजीव चौधरी, शांतनु सिंह, संतोष श्रीवास्तव, प्रकाश रंजन निक्कू, धर्मेंद्र सिंह, अमृतेश, राजीव तिवारी, पूर्व प्रदेश सह मंत्री डॉ. चरण दास, जेपीयू के सीनेट सदस्य नवलेश सिंह, अवधेश रंजन, दिवाकर मिश्रा, अभिमन्यु कुमार, अभिषेक शर्मा, प्रतीक कुमार, अंकित सिंह, विष्णु शरण तिवारी, कृष्ण मुरारी तिवारी, शंकर दयाल मिश्रा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक महेश जी, अवध किशोर मिश्रा, पुरुषोत्तम मिश्रा, ओम प्रकाश गुप्ता, सत्यप्रकाश जी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, बजरंग दल के पूर्व प्रान्त संयोजक राहुल मेहता, संजय राय, विहिप के धर्म प्रचार प्रमुख अरुण पुरोहित, आदि उपस्थित थे.