Chhapra: भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयन्ती के अवसर पर स्काउट और गाइड ने जिला संगठन आयुक्त(स्काउट) आलोक रंजन के नेतृत्व में तैल्य चित्र पर मालार्पण करने के बाद सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित किया गया. प्रार्थना सभा के उपरान्त स्काउट गाइड ने स्वच्छ्ता जागरूकता स्लोगन के साथ शहर के थाना चौक,नगरपालिका चौक, सलेमपुर चौक,मौना चौक के रास्ते गाँधी चौक तक रैली निकाली, रैली को सफलता पूर्वक संचालित करने में अमन राज, अभिमन्यु कुमार, विकाश कुमार, करन कुमार, अंकित कुमार का सहयोग सराहनीय रहा.
स्काउट गाइड ने “स्वच्छ भारत सुन्दर भारत”,गली न मैदान में, कुड़े कूड़ेदान में”, बच्चे-बूढ़े का है यह कहना जिंदगी में है नही रहना, “जय जवान जय किसान”आदी नारों का उपयोग किया.
कार्यक्रम का समापन जिला संगठन आयुक्त(स्काउट) आलोक रंजन के संबोधन में हुआ. जिसमें उन्होंने आज के दिन पर अपने विचार से बच्चो को अवगत कराया तथा सर्वधर्म प्रार्थना स्काउटिंग में कब और कैसे अपनाया गया इसे बताया. कार्यक्रम के अंत में संस्था की तरफ से एक पेड़ जगदम कॉलेज छपरा में भी लगाया गया.