भारत स्काउट और गाइड सारण बना बिहार का सर्वश्रेष्ठ, 419 विद्यालय के दल है पंजीकृत

भारत स्काउट और गाइड सारण बना बिहार का सर्वश्रेष्ठ, 419 विद्यालय के दल है पंजीकृत

Chhapra: बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड सारण स्काउट और गाइड दल पंजीयन एवम नवीकरण में बिहार का प्रथम जिला बना।

सारण जिला में सत्र 2024-2025 में 419 दल उच्च, उच्चतर, मध्य एवम निजी विद्यालय के भारत स्काउट और गाइड के सारण से पंजीकृत है। दल पंजीयन एवम नवीकरण के आधार पे बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड राज्य मुख्यालय बुधमार्ग पटना के द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में प्रथम एवम द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित करने की प्रथा शुरू किया गया।

जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट और गाइड सारण हरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि राज्य मुख्यालय द्वारा विगत सत्र 2024- 2025 में सारण जिला में नए जिला संगठन आयुक्त के रूप में अमन राज की बहाली की गई, अपने ज्वाइनिंग डेट से ही अमन राज अपने कड़ी मेहनत एवम लगन के बल पर पूरे जिले में एक अभियान चला के इतने बड़े संख्या में विद्यालय को भारत स्काउट और गाइड से पंजीकृत किए है।

बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड बुधमार्ग पटना द्वारा राज्य स्तरीय जिला संगठन आयुक्त स्काउट और गाइड के बैठक में सारण जिला को सर्वश्रेष्ठ जिला का पुरुस्कार दिया गया।जिला संगठन आयुक्त(स्काउट)अमन राज ने बताया की जिला शिक्षा पदाधिकारी एवम सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के तत्परता एवम सहयोग के कारण इतने बड़े संख्या में विद्यालय भारत स्काउट और गाइड से पंजिकृत हुए है।

जिसमे जिला मुख्य आयुक्त सहित जिला कार्यकरिणी के सभी सदस्यों की भूमिका अहम रही। जिले को उपलब्धि मिलने पर जिला आयुक्त (स्काउट)अरुण परासर, जिला सचिव डॉ० शहजाद आलम, संयुक्त जिला सचिव डॉ० सुषमा सिंह, सहायक जिला सचिव पुनीत रंजन, जिला आयुक्त रजनीकांत सिंह, प्रियंका कुमारी, रौशनी राय, रवीश कुमार, रूबी पाण्डेय, जिला प्रशिक्षक प्रणव, आशुतोष, शैलेन्द्र ने हर्ष व्यक्त किया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें