छपरा शहर में हुई बारिश, मौसम हुआ सुहावना

छपरा शहर में हुई बारिश, मौसम हुआ सुहावना

Chhapra: कई दिनों से लगातार गर्मी और उमस की मार झेल रहे छपरा शहरवासियों को गुरुवार को राहत मिली. दोपहर बाद गुरुवार को बारिश की बूंदों को देख लोगों के चेहरे पर सुकून दिखा. पहली बारिश से भले ही सड़के कीचड़ में सन जाए, सड़कों पर जलजमाव हो गया लेकिन बारिश के बाद मौसम के सुहावनेपन ने एक अलग अहसास दिलाया.

विगत कई दिनों से लगातार जिले के अलग अलग हिस्सों में बारिश जारी थी लेकिन शहर में बारिश का अता पता नहीं था. गुरुवार को जैसी ही बारिश शुरू हुई मौसम के मिजाज भी बदल गए. हालांकि सड़को पर जलजमाव और कीचड़ होना आम बात है. इसके बावजूद लोगों ने रहता की सांस ली.

0Shares
A valid URL was not provided.