Chhapra: बैंक कर्मियों के सबसे बड़े संगठन ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (AIBEA), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन (AIBOA) एवं बैंक एम्पलाइज फेडरेशनऑफ़ इंडिया (BEFI) के संयुक्त आह्वान पर आयोजित राष्ट्रीयकृत बैंक समेत ग्रामीण बैंकों की शाखों में कामकाज हड़ताल के कारण ठप रहा.
हड़ताली कर्मियों ने भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा, सेंट्रल बैंक मुख्य शाखा, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ़ बडौदा, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय, बैंक ऑफ़ इंडिया, यूनियन बैंक के सामने प्रदर्शन किया एवं प्राइवेट बैंकों को भी बंद कर दिया.
प्रदर्शन का नेतृत्व मनोज कुमार सिंह, एसएन पाठक, जयशंकर प्रसाद, मनीष कुमार, मोहम्मद शमी उजमा, मनोज कुमार ठाकुर, सुमित कुमार, अमर कुमार, मनोज कुमार राय, सुजीत कुमार श्रीवास्तव, विकास कश्यप, धर्मेंद्र कुमार, जयराम सिंह प्रमोद कुमार, अभिषेक कुमार, राहुल राणा, निकुंज वसंत, शशि प्रकाश, यशवर्धन जैन, मंटू शर्मा, अरुण कुमार, श्रीवास्तव कुमार, शशि भूषण, विवेक कुमार, ओम प्रकाश सहित राजेश सिंह, राकेश कुमार, रणविजय सिंह, इंद्रजीत कुमार, दसई लाल, नंदकिशोर प्रसाद, राजीव रंजन, प्रेम कुमार गुप्ता, सोनेलाल शाह, सुनील कुमार राम, गंगा कुमार ओम प्रकाश, राकेश कुमारआदि ने किया.
प्रदर्शनकारी बैंकों का निजीकरण नहीं करने, ठेकेदारी प्रथा बंद करने, कॉर्पोरेट NPA कर्ज वसूली करने, ट्रेड यूनियन अधिकारों पर हमला नहीं करना एवं पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने सहित केंद्रीय ट्रेड यूनियन के मांगों का समर्थन किया.
बैंक के अधिकारियों ने बताया कि जिले में सार्वजनिक क्षेत्र के 86 एवं ग्रामीण बैंक 80 शाखाएं हैं. आज के हड़ताल से पांच करोड़ नकदी समेत 25 करोड़ का लेन-देन प्रभावित हुआ।