Chhapra: विद्या भारती विद्यालय के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में युवा दिवस के अवसर पर पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व छात्र डॉ आशुतोष कुमार दीपक एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
सम्मेलन में प्रधानाचार्य अपने संबोधन में भैया बहनों को संबोधित करते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि पूर्व छात्र विद्या भारती के धरोहर है। इस धरोहर को बनाए रखने के लिए विद्या भारती ने प्रत्येक वर्ष ऐसे सम्मेलन का आयोजन करता रहा है। विद्या भारती विश्व में सबसे बड़ी शैक्षणिक संगठन के रूप में उभर चुकी है। विद्या भारती के माध्यम से अभी पूरे देश में 14000 विद्यालय और जिसके अंदर 3.2 मिलियन भैया बहन अध्ययन कर रहे हैं ।
इस सम्मेलन में पूर्व छात्र का एक समिति का गठन हुआ। जिसके संयोजक डॉ आशुतोष कुमार दीपक एवं सह संयोजक सुरभित दत्त एवं धनंजय कुमार और इनके सदस्य गौरव कुमार अरविंद यादव, प्रियंका श्रीवास्तव, उषा कुमारी एवं जया निधि को बनाया गया।
इस सम्मेलन के द्वितीय सत्र में पूर्व छात्रों ने अपने संस्मरण को सबको समक्ष रखते हुए बताया कि हमारे विकास में इस विद्यालय का अहम योगदान है, जो अन्य विद्यालय में नहीं मिलता है। सभी ने अपनी पुरानी यादों को भी ताजा किया।
इस सम्मेलन के अंत में पूर्व छात्र समिति के सह संयोजक धनंजय कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन हुआ और सम्मेलन का समापन शांति मंत्र के द्वारा हुआ।
इस सम्मेलन में विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे। उक्त जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रमुख अनिल कुमार आजाद ने दी ।