प्रशासन की उदासीनता से शहरवासियों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर: डॉ गुप्ता

प्रशासन की उदासीनता से शहरवासियों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर: डॉ गुप्ता

छपरा: जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण शहरवासियों का जीवन अन्धकार की ओर जा रहा है. अतः शहरवासियों को अपने स्वास्थ्य को लेकर स्वयं सचेत होने की जरुरत है. उक्त बातें छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कही.

स्थानीय स्नेही भवन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ गुप्ता ने कहा कि शहरवासियों के लिए स्वच्छ जल और हवा की मुख्य जरुरत है. लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस सन्दर्भ में कोई कारगर कदम नही उठाया जा रहा है. जिसका असर उनके स्वास्थ्य प् पड़ रहा है.  सेंट्रल पोपुलेशन कण्ट्रोल बोर्ड व बिहार राज्य पोपुलेशन बोर्ड की रिपोर्ट से पता चला है कि जिला प्रशासन इन मुद्दों पर गंभीर नही है.

वहीं रिटायर्ड विंग कमांडर डॉ वीएनपी सिंह ने कहा कि NGT की रिपोर्ट के बाद शहरवासियों को राहत मिलने वाली थी. लेकिन उसकी अवहेलना से सभी आहात है. खनुआ नाले की सफाई, जल जमाव, जल निकासी एवं कचड़ा प्रबंधन के कार्य में जिला प्रशासन का उदासीन होना शहर के लोगों के लिए शुभ संकेत नही है.

इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक कल्याण संस्था के सचिव रमेश प्रसाद सिंह, फाइटिंग फॉर द पीपल के सुल्तान हुसैन इदरीसी, भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, प्रो० पृथ्वी राज सिंह, डॉ० हरीओम प्रसाद, अशोक कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे. 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें