सीवान: सिसवन रेफरल अस्पताल में गुरूवार को आयोजित आशा दिवस कार्यक्रम से अपने गांव नगई लौट रही तीन आशा कार्यकर्ताओं को बेकाबू ट्रक ने रौंदा डाला जिससे तीन आशा गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगो के द्वारा उन्होंने पहले सिसवन रेफरल अस्पताल लाया गया जहाँ उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुये सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही एक आशा की मौत हो गई व दो आशा का इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है .
मृत आशा नगई गांव कि मीणा देवी बताई जा रही है. वहीं गंभीर रूप से घायल दोनों आशा नगई गांव की ही मीरा देवी और चंद्रावती देवी बताई जा रही हैं.