जनताबाजार थानान्तर्गत हरपुर कोठी के पास से कुल 30 किलो गांजा जप्त, 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

जनताबाजार थानान्तर्गत हरपुर कोठी के पास से कुल 30 किलो गांजा जप्त, 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

जनताबाजार थानान्तर्गत हरपुर कोठी के पास से कुल 30 किलो गांजा जप्त, 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, तस्करों एवं कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में शुक्रवार को जनताबाजार पुलिस टीम के द्वारा हरपुर कोठी में वाहन चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के क्रम में जनताबाजार के तरफ से आ रही 01 कार पुलिस चेकिंग को देख गाड़ी घुमाकर हरपुर कोठी गांव की तरफ भागने लगा। जिसे

जनताबाजार पुलिस टीम के द्वारा पीछा कर पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति एवं गाड़ी की विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उक्त वाहन से कुल 30 कि०ग्रा० गांजा जप्त कर अरविंद सिंह, साकिन-सकरी, थाना- भगवानपुर हाट, जिला सिवान को गिरफ्तार किया।

इस संदर्भ में जनताबाजार थाना कांड संख्या- 234/24, दिनांक 08.11.2024 धारा- 8/20 (बी) (ii) (सी) / 29 एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज किया गया है। इसमें संलिप्त कारोबारियों / माफियाओं की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार छापेमारी अभियान जारी है

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. अरविंद सिंह, साकिन-सकरी, थाना- भगवानपुर हाट, जिला- सिवान।

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी

1. गांजा 30 कि0ग्रा0, 2. चार पहिया वाहन-01, 3. मोबाइल-02

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें