Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर में बच्चों के बीच क्रिकेट खेलने के दौरान हुए मामूली विवाद ने आगे चलकर झड़प का रूप ले लिया।
इस दौरान एक व्यक्ति द्वारा गोली चलायी गयी जिससे एक व्यक्ति जख्मी हो गया तथा एक अन्य व्यक्ति को मामूली रूप से चोट आयी है. दोनों घायलों को उपचार हेतु सदर अस्पताल, छपरा में भर्ती कराया गया है। जहां एक व्यक्ति के बेहतर इलाज हेतु PMCH पटना रेफर किया गया है।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-। रामपुकार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसएसपी ने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को घटना की गहनता से जांच कर दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
भगवान बाजार थाना पुलिस टीम ने घायल के परिजन से फ़र्द बयान प्राप्त कर प्राथमिकी दर्ज की तथा घटना के 2 घंटे के भीतर 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।







