पांचवा राष्ट्रीय आइन बॉल चैंपियनशिप 2023 का हुआ शुभारंभ, 8 राज्य के प्रतिभागी इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हुए शामिल

पांचवा राष्ट्रीय आइन बॉल चैंपियनशिप 2023 का हुआ शुभारंभ, 8 राज्य के प्रतिभागी इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हुए शामिल

पांचवा राष्ट्रीय आइन बॉल चैंपियनशिप 2023 का हुआ शुभारंभ

8 राज्य के प्रतिभागी इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हुए शामिल

छपरा: पांचवा राष्ट्रीय आइन बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल चांदमारी रोड के खेल मैदान में शनिवार को शुभारंभ हुआ।इस राष्ट्रीय खेल का विधिवत उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० फारूक अली एवं मुख्य संरक्षक सह चेयरमैन सीपीएस ग्रुप डॉ० हरेंद्र सिंह,एसडीएस महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य अरुण सिंह,ई० ललित सिंह,ई०चांदनी प्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा की इस तरह के नए खेल का बढ़ावा देना स्थानीय स्तर में बच्चों को प्रतिभाओं को निखरेगा और विभिन्न प्रदेश के आए हुए खिलाड़ियों को अपने और विश्वविद्यालय के तरह से स्वागत किया।

वहीं मुख्य संरक्षक सह सीपीएस ग्रुप के चैयरमैन डॉ० हरेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि इस राष्ट्रीय खेल में पूरे देश से 8 राज्य के खिलाड़ी भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीम में 12 खिलाड़ी होते हैं जिसमें 6 पुरुष तथा 6 महिला होती हैं।प्रत्येक खेल का समय 10 मिनट का होता है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें