Chhapra: रिविलगंज प्रखंड परिसर में एक दिवसीय नियोजन शिविर का आयोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा द्वारा किया गया। इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. राहुल राज, प्रखंड प्रमुख, रिविलगंज द्वारा किया गया।
अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने चयनित उम्मीदवारों को शुभकामनाएँ देते हुए प्रेरित किया कि वे अपने कार्यस्थल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रिविलगंज का नाम रोशन करें। साथ ही उन्होंने कंपनियों को भी बधाई दी कि वे रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रिविलगंज की धरती पर आए।
इस शिविर में एमआरएफ लिमिटेड तथा चैतन्य माइक्रोफाइनेंस ने भाग लिया। एमआरएफ लिमिटेड ने मशीन ऑपरेटर के पद हेतु चयन प्रक्रिया चलाई, जिसमें 25 अभ्यर्थियों का चयन हुआ और उन्हें गुजरात एवं हैदराबाद में पदस्थापित किया जाएगा। वहीं चैतन्य माइक्रोफाइनेंस ने फील्ड ऑफिसर के पद हेतु 20 अभ्यर्थियों का चयन किया, जिनकी कार्यस्थली सारण जिले के विभिन्न प्रखंडों में ही रहेगी।
मौके पर नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती ने उपस्थित अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया तथा विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से महिला अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत रूप से परामर्श और मार्गदर्शन भी प्रदान किया।
कुल मिलाकर इस रोजगार शिविर में 45 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। शिविर की सफलता में जिला कौशल प्रबंधक विजेंद्र कुमार तथा अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के कर्मियों की भी सराहनीय भूमिका रही।