Chhapra: जिले में लूट की बड़ी घटना को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया है. अपराधियों ने मढ़ौरा थाना क्षेत्र के इसरौली गांव में 40 लाख रुपये लूट लिए है.
मिली जानकारी के अनुसार इसरौली गांव के इंदर पेट्रोल पंप के दक्षिण दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गये.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि इसरौली गांव के निवासी मुकुंद पाठक सोमवार को मढौरा के गढ़ देवी चौक स्थित एक्सिस बैंक से 40 लाख रुपए की निकासी कर बैग में रखकर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान इसरौली पेट्रोल पंप से दक्षिण मढौरा छपरा मुख्य पथ पर ओवरटेक कर दो मोटरसाइकिल सवार पांच अपराधियों हथियार का भय दिखाकर उनसे बैग छीन लिया और फरार हो गए.
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस थानाध्यक्ष के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची. सारण एसपी संतोष कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. पुलिस फिलहाल इस लूटकांड के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया घटना संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है.