सारण में नकली नोट बनाने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

सारण में नकली नोट बनाने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिसे ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस ने बताया कि  दिनांक-03.05.25 को दाउदपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की दाउदपुर बाजार में चार व्यक्तियों के द्वारा नकली नोट बनाने के आशय से कागज को नोट के आकार में नाप कर काटा जा रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दाउदपुर थाना टीम द्वारा दाउदपुर बाजार में उक्त बताए स्थल पर पहुँच कर छापामारी किया गया।

छापामारी के क्रम में चार व्यक्तियों को कागज को नोट के आकार में नाप कर काटते पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया गया। तत्पश्चात उक्त स्थल की तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में उक्त स्थल से 500 रुपये का नोट कागज के बन्डल के ऊपर रबर से लपेटा हुआ, एक अन्य 500 रुपए का नोट साइड में कागज के साथ रखा हुआ एवं 500 नोट के आकार में काटा हुआ कागज का बन्डल को जब्त कर पकड़े गए चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि अमित कुमार सिंह पे० शारदा सिंह सा बांगर थाना दाउदपुर जिला सारण द्वारा हम लोगों को फोन करके नोट के आकार में नापकर कागज को काटने हेतु बुलाया गया था और इसके बदले हमलोगों को पैसे दिया जाता था। पहले भी इनके द्वारा ऐसा काम किया गया है।

सारण पुलिस ने इस संबंध में दाउदपुर थाना कांड सं0-100/25, दिनांक-03.05.25 दर्ज किया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के गिरफ्‌तारी हेतु कार्रवाई कर रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रवीण कुमार, पिता- ज्ञानेश्वर प्रसाद, साकिन-दुमदुमा, थाना-दाउदपुर, जिला-सारण, आदित्य राज, पिता-सुनील राज, साकिन दुमदुमा, थाना-दाउदपुर, जिला-सारण, गौरव कुमार, पिता-लालकिशोर सिंह, साकिन-दुमदुमा, थाना-दाउदपुर, जिला-सारण और अमित कुमार, पिता-शारदा सिंह, साकिन-बंगरा, थाना-दाउदपुर, जिला-सारण शामिल हैं। 

पुलिस ने इस दौरान पाँच सौ का नोट-2, दो सौ का नकली नोट-1, नोट के आकार में काटा गया कागज का टुकड़ा-350 पीस, दो मोबाइल जब्त किया है।

छापामारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दाउदपुर थाना एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी शामिल थें।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें