Chhapra: सारण पुलिस ने दरियापुर थानान्तर्गत 232.950 ली० विदेशी शराब के साथ 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर ज़िले में अवैध शराब, मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया है।
इसी क्रम में दिनांक- 21.10.24 को दरियापुर थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मटिहान चौक के रास्ते कुछ व्यक्ति एक बोलेरो से अवैध शराब का खेप ले कर जाने वाला है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मटिहान चौक पहुँच कर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त बोलेरो को 232.950 ली० विदेशी शराब के साथ जब्त कर चार अभियुक्त अमलेश कुमार, पिता पुलिस राय, साकिन- बनवारीपुर, बलिस्टर राय, पिता स्व० साहेब राय, साकिन पोरई, गोपाल कुमार मांझी, पिता-स्व० महेश मांझी, साकिन हुकराहा, रमेश मांझी, पिता सहदेव मांझी, साकिन हुकराहा सभी थाना- दरियापुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में दरियापुर थाना कांड सं0-594/24, दिनांक-21.10.24, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है।