कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा 16 जुलाई तक लगाए गए लॉकडाउन के बावजूद कोलकाता पार्क स्ट्रीट के मशहूर पार्क होटल में शनिवार देर रात शराब और गांजा की पार्टी कर रहे 37 लोगों को कोलकाता पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने रविवार सुबह इस बारे में जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि रात करीब 1:15 बजे पार्क होटल में तेज आवाज में डीजे बजा कर पार्टी करने की शिकायत मिली थी। उसके बाद पुलिस की टीम जब छापेमारी करने पहुंची तो कुछ लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई भी की। मौके से 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक मर्सिडीज और एक्सयूवी कार जब्त की गई है। दो डीजे डिस्क, एक एंपलीफायर, दो साउंड बॉक्स, एक हुक्का, शराब की चार बोतल, चार खाली बोतलें, गांजा की एक पुड़िया और 38 मोबाइल और अतिथियों की सूची भी पुलिस ने जब्त की है। इन सभी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 120 बी, 269, 188 और 353 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।