Chhapra: सारण में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 200 के पार चली गई है. शुक्रवार की रात आई रिपोर्ट के अनुसार छपरा शहर में दो और कोरोनावायरस के मरीज मिले हैं. वहीं जिले में 3 नए संक्रमित मिले हैं. छपरा के एसएमओ ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गुदरी बाजार में एक महिला और श्यामचक में एक 45 वर्षीय पुरुष कोरोनावायरस संक्रमित पाया गया है. इसके अलावा पानापुर में भी एक संक्रमित मरीज मिला है.
जिले में कोरोनावायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 160 पहुंच गई है. वहीं शुक्रवार को छपरा का अस्पताल चौक कंटेनमेंट जोन से मुक्त हो गया, इलाके में लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है.