Chhapra: सारण जिलें में हत्या, लूट, डकैती एवं अन्य दर्जनों कांडों में अरोपित संसीमित अपराधकर्मी, जो मण्डल कारा में थे, इनकी अपराधिक गतिविधि एवं जिले में शांति व्यवस्था के मद्देनजर जिलाधिकारी, सारण एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा राज्य के अन्य केंद्रीय कारा में स्थानांतरित करने की अनुशंसा की गयी। जिसके आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए इन्हे राज्य अन्य केन्द्रीय कारा में स्थानांतरित किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: नशा मुक्त सारण अभियान के तहत सारण पुलिस की कार्रवाई, भारी मात्रा में गांजा बरामद, 4 गिरफ्तार
ये सभी अपराधकर्मी विभिन्न थाना एवं अनुमंडल में दर्जनों अपराधिक घटनाए कारित कर चुके है। इनके विरूद्ध लगातार कठोरत्तम कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में विधि-व्यवस्था संधारण एवं इनके कुकृत्यों को देखते हुए अन्यत्र कारा में स्थानांतरित किया जा रहा है।
इन बंदियों को किया जा रहा है स्थानांतरित
- विजय यादव, पे० मथुरा यादव, थाना-मांझी, जिला सारण
- रविश कुमार, पे० अनुप कुमार, सा०-बंगरा नदी पर, थाना जलालपुर, जिला-सारण
- प्रितम कुमार, पे० उपेन्द्र राय, सा०-अमनौर, थाना-अमनौर, जिला-सारण
- सुभाष कुमार, पे० गोधी राय, सा० गाँधी आश्रम, थाना-वैशाली, जिला-वैशाली,
- आनंद कुमार सिंह, पे० दिनेश कुमार सिंह, सा० आजाद नगर, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण
- ओमप्रकाश साह, पे० कन्हैया साह, सा० रामपुर, थाना-गौरा, जिला-सारण
- डब्लू सिंह उर्फ सुधांशु, पे० दिलीप सिंह, सा०-बनियापुर, थाना-बनियापुर, जिला सारण
- विवेक कुमार उर्फ चुन्नु बाबा, पे० राजकिशोर सिंह, सा० खुर्द वैश्यी टोला, थाना मढ़ौरा, जिला-सारण
- मंटू गोप, पे०-कोसन राय, सा० सोनपुर, थाना-सोनपुर, जिला-सारण
- सौरभ कुमार सिंह, पे० अखिलेश सिंह, सा० भेल्दी, थाना-भेल्दी, जिला-सारण
इसे भी पढ़ें: नशा मुक्त सारण अभियान के तहत सारण पुलिस की कार्रवाई, भारी मात्रा में गांजा बरामद, 4 गिरफ्तार