02 शराब तस्कर की गिरफ़्तार, 29 लीटर अंग्रेजी शराब हुआ बरामद
Chhapra: आरपीएफ द्वारा ट्रेन जांच के क्रम में दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनके पास से अंग्रेजी शराब भी बरामद की गई है.
इस संबंध में बताया जाता है कि रेसुबल वाराणसी द्वारा गठित टास्क टीम, रेसुब पोस्ट छपरा व अआशा/ छपरा स्टाफ द्वारा शुक्रवार को 11.04.25 को निगरानी और चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन एकमा और छपरा के मध्य गाड़ी संख्या 14006 डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस के कोच संख्या 231094/C (M – 1) से दो शराब तस्कर राहुल कुमार पिता सुरेश राय ग्राम परवेजाबाद बदुराही, थाना सोनपुर, जिला छपरा, उम्र 21 वर्ष और रोहित कुमार पिता मनोज राय ग्राम परवेजाबाद बदुराही, थाना सोनपुर, जिला छपरा, उम्र 18 वर्ष को 03 पिट्ठू बैग में वजनी सामान लेकर जाते हुए देखा गया. जिसके जांच के बाद उन्हे गिरफ्तार किया गया।
उक्त तीनों पिठ्ठु बैग को खोलकर चेक करने पर ROYAL Stag whisky- 08 बोतल, प्रत्येक 750 ML, प्रत्येक कीमत 680, After Dark Blue whisky – 50 बोतल प्रत्येक 180 ML, कीमत 150, 8 PM Black whisky- 78 बोतल, प्रत्येक 180 ML, कीमत 170 रुपए मूल्य के कुल 29.04 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। जिसकी कुल कीमत 26200 रुपए बताई जा रही है। चूँकि बिहार राज्य मे पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है, लिहाजा उक्त दोनों तस्करो क़ो गिरफ्तार और शराब को जप्त कर मौक़े पर जप्ती सूची, गिरफ़्तारी मेमो बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु रा.रे.पु./छपरा को सुपुर्द किया गया।
साथ ही रा.रे.पु./छपरा पर अपराध संख्या- 54/25 U/S 30 (a) बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम विरुद्ध राहुल कुमार आदि दिनांक 11.04.25 पंजीकृत किया गया, जिसकी जांच LSI मंजू देवी/रारेपु छपरा द्वारा की जायेगी। टीम में शामिल बल सदस्यों के नाम – 
1. Asi शैलेन्द्र पाण्डेय /सीवान
2. HC परमेंद्र राय /सीवान
3. HC धर्म प्रकाश मिश्र/सीवान
4. CT रामकृपाल यादव/छपरा
5. CT संजय यादव/छपरा
6. CT दिलीप कुमार/ सीआईबी छपरा






