एथलेटिक कोच की पत्नी समाजसेवी नीलम सिंह की हार्ट अटैक से मौत
जलालपुरः प्रखंड के सम्होता ग्राम निवासी व बिहार पुलिस के एथलेटिक कोच,सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह की धर्मपत्नी 45 वर्षीय नीलम सिंह का हार्ट अटैक से पटना में निधन हो गया. शनिवार रात्रि मे उनकी अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें आईजीएमएस में भर्ती कराया गया था. लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. उनके शव को सम्होता स्थित उनके आवास पर रविवार सुबह लाया गया.
घटना की जानकारी मिलने पर रविवार की सुबह महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व विधायक रणधीर सिंह, भाजपा नेता हेमनारायण सिंह, शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख अखिलेश्वर पासवान मुखिया प्रतिनिधि सुभाष सिंह सहित कई अन्य ने पहुंचकर रोते विलखते परिजनो को ढाढस बंधाया व सांत्वना दी.
स्व नीलम सिंह सारण जिले की अग्रणी समाज सेविका थी. उनकी अचानक हुई मौत से सभी स्तब्ध रह गए . उनको देखने व श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लग गया. उनकी शवयात्रा दोपहर मे निकाली गई. जिसमे सांसद सिग्रीवाल व अन्य नेता भी शामिल हुए. उनका अंतिम संस्कार रिविलगंज के श्मशान घाट पर किया गया. पति संजय सिंह ने मुखाग्नि दी.